PAN Card (पेन
कार्ड) एक unique
identity card है जिसे Permanent account number कहा जाता हैं जो कि किसी भी तरह के financial transaction में बहुत जरुरी है| PAN Card (पेन
कार्ड) में एक alphanumeric
10 digit number होता है
जो कि income
tax department द्वारा
निर्धारित किया जाता है| यह process central board of direct
taxes CBDT के अंतर्गत आती है | PAN Card (पेन कार्ड) एक जरुरी card है जिसके बारे में अभी तक कई व्यक्तियों को पूरी जानकारी नहीं है |
1 January 2005 से किसी
भी चालान के साथ PAN Card (पेन
कार्ड) number
का होना जरुरी बताया गया है, इसके साथ ही किसी भी financial documents या transaction के साथ PAN Card (पेन कार्ड) details डालना भी compulsory है|
PAN Card (पेन
कार्ड) किसी भी bank
में account open करने, payment receive या deposit करने या किसी भी तरह के financial transaction के लिए एक अतिमहत्वपूर्ण ID card है| यह unique, national और permanent होता है और city या state के change होने पर
इसमें कोई changes
नहीं होते है |
Meaning of PAN Card (पेन कार्ड) Number :
(जानिए पेन
कार्ड के नम्बर का मतलब )
PAN Card (पेन
कार्ड) में एक 10
digit alphanumeric number है, जिसमे प्रत्येक digit का एक meaning होता है Income Tax Act 139A के तहत PAN Card (पेन कार्ड) issue किये जाते
है |
o PAN Card (पेन
कार्ड) में मिले unique identical number में starting के 5 letter alpha-bates, next 4
letter numeric and last letter alphabet होता है |
o starting के 5 alphabets में first 3 a से z के बीच
में से कोई भी alphabets
होते है|
o 4th alphabet निम्नानुसार
rules के हिसाब से तय किये जाता है |
1. Company के लये C
2. Person के लिए P
3. HUF (Hindu Undivided Family) के लिए H
4. Firm के लिए F
5. Association of Persons (AOP) के लिए A
6. Trust के लिए T
7. Body of Individuals (BOI) के लिए B
8. Local Authority के लिए L
9. Artificial Judicial Person के लिए J
10.Government के लिए G
o 5th alphabet किसी भी person के last name , किसी company या organization के name का first letter होता है |
o last 5 digit एक check number होता है | यह security के लिए
होता है |
PAN Card (पेन
कार्ड) में निहीत एक date होती है
जो कि उस PAN
Card को जिस दिन issue किया गया है वह दर्शाती है |
PAN Card
(पेन
कार्ड) की महत्वता :
• property खरीदने या
बेचने के लिए |
• vehicle खरीदने या
बेचने के लिए |
• 50000 से अधिक
की राशि के लेन देन के लिए |
• bank में new account open करने के लिए |
• 50000 से अधिक
की राशि के शयेर्स की लेन देन के लिए |
• telephone के new connection के लिए |
• 25000 की राशि
से अधिक की राशि किसी hotel में
भुगतान के लिए |
आज के वक्त में बढ़ते हुए business को देखते
हुए PAN
Card (पेन कार्ड) एक महत्वपूर्ण ID है | यह
व्यक्ति के आय का उचित ब्यौरा देने जैसे उसके नियमित कर भुगतान होने का एक ID होता है |
कुछ Changes जैसे किसी
person की death होने या organization के बन्द होने की उचित सूचना CBDT को वक्त पर देना जरुरी होता है |
PAN Card (पेन कार्ड) का होना जरुरी है इसलिए इसकी सारी information लेकर उसे उचित वक्त पर बनवाना व्यक्ति की responsibility है |
PAN Card (पेन कार्ड) का होना जरुरी है इसलिए इसकी सारी information लेकर उसे उचित वक्त पर बनवाना व्यक्ति की responsibility है |
No comments:
Post a Comment