Tuesday, 24 February 2015

सफलता का रहस्य सकारात्मक विचार शक्ति –डा. शीशपाल हरडू


दोस्तों, अगर हम जीवन में सफल होना चाहते है तो इसका एक मात्र सूत्र है की आप सकारात्मक सोच रखें, सकारात्मक संवाद करें, सकारात्मक आचरण रखें और सकारात्मक कार्यों को जीवन में शामिल करें I नकारात्मक व निराशाजनक सोच, संवाद, आचरण और कार्य मनुष्य को अवसाद में ले जाता है और असफलता को प्राप्त हो जाता है क्योंकि हम क्या सोचते है इस बात का हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव रहता है I हमारे सकारात्मक विचार ही मन में उपजे निराशा के भावों को दूर करते हुए आशा व उम्मीद के मार्ग दिखलाता है I स्वामी विवेकानंद का कथन “ हम वो है जो हमारी सोच ने हमें बनाया है इस लिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते है “ बहुत ही सार्थक है I हम विपरीत परिस्थितियों में सकारात्मक व आशावादी सोच के बल पर अंधकार को प्रकाश में, मुश्किल को सरलता में और हार को जीत में बदल सकते है I  यदि हम एक मुश्किल से घबरा कर अपनी लय बिगाड़ लेंगे, एक असफलता से मैदान छोड़ देंगे तो न केवल हम जीत से दूर हो रहे होते है अवसाद और मानसिक बीमारी को भी निमन्त्रण दे रहे होते है I हर असफलता, मुश्किल और परेशानी हमारी परीक्षा लेने आती है और हमारी जीत की चमक बढ़ाने के लिए आती है I प्रयत्न व परिश्रम से पाई सफलता का मूल्य कई गुना ज्यादा होता है दान में मिली सफलता के मुकाबले I हमे हमेशा महान व ऊँचे विचारों से परिपूर्ण रहना होगा तभी हम हर कठिन से कठिन कार्य कर सकेंगे I यदि हम सोचे कि मै उर्जावान हूँ , आज सबसे अच्छा है , मैं केवल यही नहीं हर कार्य कर सकता हूँ ,कोई विषम या प्रतिकूल हालात भी मुझे विचलित नहीं कर सकती तो समझो हम हर कार्य संम्पादित कर सकते है क्योंकि सकारात्मक विचार शैली हर परिस्थिति में हमारा मनोबल ऊँचा रखती है I
सकारात्मक व्यक्ति दूसरों में भी सकारात्मक उर्जा का संचार करता है I सामान्यत: लोग काम की अधिकता को देख कर या काम से बचने के लिए यह कहने लग जाते है की उक्त का हम से नहीं होगा, यहीं से हमारे में नकारात्मक विचार आने शुरू हो जाते है जो कुंठा बन हमारी सफलता का मार्ग अवरुद्ध करते है I यदि हम ना की जगह यह कहें की हम कोशिश करते है , ये कर सकते है तो ये हमारी सकारात्मक सन्देश सफलता का वातावरण बनता है I हमें अपने नकारात्मक विचारों से दूर रहना चाहिए अन्यथा हे नकारात्मक विचार हमारी सफलता की सम्भावना को ही नष्ट कर देगा I हमारे विचार उस रंगीन चश्में की तरह होते है जिसे पहन कर हर वस्तु उसी रंग की दिखाई देती है जिस रंग का हमने चश्मा पहना है अत: यदि हम सकारात्मक रंग का चश्मा पहनेंगे तो सब कुछ संम्भव नज़र आएगा I यदि हम अपने सपनों और लक्ष्यों को सकारात्मक विचारों से सिंचेगे तो सफलता की फसल अवश्य पनपेगी इसलिए हमें केवल सकारात्मक विचारों को ही अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए और नकारात्मकता को पास भी नहीं फटकने देना चाहिए तभी सफलता हमारा इंतजार करेगी I
स्वामी विवेकानंद जी के कथनानुसार “ मन में अच्छे विचार लाये ,उसी विचार को अपने जीवन का लक्ष्य बनाये ; हमेशा उसी के बारे में सोचे , उसी के सपने देंखे  और उसी के लिए हर क्षण जिए तो आप पाएंगे कि सफलता आपके कदम चूमेंगी “ इसलिए भाइयों यदि हम यह सोचें की हम कुछ भी कर सकते है , कुछ  भी करने में सक्षम है और कुछ भी करने की हिम्मत है तो यही सोच आपके हर सपने को सच बनाएगी और जो भी सम्भावना इस अनन्त ब्रह्मांड में हे वो सारी आपकी हो सकती है I तो आइये सकारात्मक विचारों को अपने जीव में अपनाये और सार्थक व सफल जीवन बनाये I

24/03/2015

No comments:

Post a Comment