Monday, 29 December 2014

DESCRIPTION OF GHANTIYAL MEETING

सभी हरडू भाइयों को ये जानकर ख़ुशी होगी की कल हम हमारे कुल गाँव घंटियाल नजदीक श्रीडूंगरगढ़ गए वहा बहुत ही सार्थक सफलता मिली , इसके लिए गाँव घंटियाल निवासी भाई मांगीलाल और वहां के तमाम हरडू भाई बधाई के पात्र है वहां की मुख्य सफलता व चर्चा निम्नलिखितहै :-
1. हरडू गोत्र के कुल भोमिया जो बिदावत राजपूतों के साथ उनके अन्याय पूर्ण कार्यों व गोरक्षा हेतु शहादत देने वाले झुंजारजी दादा की देवली देखी , उनके साथ जो कुता काम आया उसकी समाधी `कुत्ताझाड़` देखी , दोनों ही देव स्थान काफी जर्जर हालात में है ,इससे पहले 7-8 दिसम्बर को गाँव उमादेसर में पांचाजी की लगभग 500वर्ष पुरानी छतरी देखी वो भी काफी जर्जर हो चुकी है I भाइयों कोई भी कौम ,जाति , समाज अपना इतिहास व बुजर्गो की विरासत को संभाले बिना उन्नति करना तो दूर , अपना अस्तित्व बचाए रखना भी मुश्किल हो जाता है ,सो हमें भी अपना इतिहास और ऐतिहासिक विरासत को सहेजना संवारना और उन्नत करना होगा , इस पावन कार्य हेतु आपके सहयोग व सुझावों की आवश्यकता रहेगी , ये कार्य हमारे आगामी मई माह में जोधपुर में प्रस्तावित सम्मेलन का एक एजेंडा रहेगा I
2. हमारे इतिहास का मुख्य स्त्रोत राव यानि बही भाट जो लहभग पिछले 40-45 वर्षो से गायब था को कल ढूंढ लिया गया है जो गाँव गोरीसर तहसील रतनगढ़ में शेराराम पुत्र जैसा राम है और उनकी बहियाँ गाँव लांछडसर निवासी रामुराम के पास है , रामुराम से मेरी बात भी हुई है और अब हमने अपनी विरासत की बहिया लेन का काम हमारे राव शेराराम के साथ घंटियाल से भाई मांगीलाल और कल्याणसर पुराना से भाई भँवराराम को सोंपा है , अगर इस कार्य में इन भाइयों को कोई दिक्कत आती है तो हम सब साथी वहां जाकर इस कार्य को हर हालात में करेंगे और हमारी विरासत हम लायेंगे I
3. हमारे पास लिखित मोखिक कथा कहानी जो भी ऐतिहासिक जानकारी सुनने पढने को मिले या ऑन लाईन /ऑफ लाईन साहित्य मिले कृपया उपलब्ध करवाने का कष्ट करे ताकि उस सब को क्रमवार सही तथ्यों सहित इकट्ठा करके एक पुस्तक /पत्रिका के रूप में सब भाइयों तक पहुंचाई जा सके I
4. हमारे मिलन मिशन का उद्देश्य स्पष्ट है अपनी कौम गोत्र को एक मंच पर लाकर इसका इतिहास व ऐतिहासिक जानकारी को समाज के सामने लाना और समाज में संस्कार, सहयोग , शिक्षा, समृधि और साहस का संचार करना है ,इस मिशन में किसी भी प्रकार की राजनीतिक चर्चा नहीं की जाएगी ,हाँ इतना जरुर है की अगर कोई हरडू भाई चुनाव लड़ता है तो हमारा नेतिक फर्ज़ बनता है की हम उस भाई को समर्थन दें 
5 . सभी भाइयों से अनुरोध की वे अपने सकारात्मक सुझाव जरुर साँझा करें ताकि मिशन को और गति मिल सकें 
6. इस सभा में घंटियाल ,रिड़ी कल्याणसर पुराना छीला भल्लासरिया खेतासर और कुमथल के लगभग 30-35 भाइयों ने भाग लिया 
सभा का समापन धन्यवाद प्रस्ताव व पुन: मिलन की कामना के साथ हुआ

No comments:

Post a Comment